Sunday, March 17, 2013


मुसीबत में खड़ा है मुल्क तू अब जात में न जा
जो नेता याद आये तो तू उसकी बात में मत जा
वो तो खुद को चरम पंथी धरम पंथी बताता है
और पाके सीट बह हर सैय को तेरी बह भूल जाता है
कभी खाने को जिसके घर में यू तो रोटिया न थी
वो सोने के घरो में आसिया आपना बनता है
कभी जो घूमता था एक सस्ती सी लंगोटी में
रुपये लाखो के वो तो आज एक रूमाल लेते  है 

1 comment: