जीवन क्या दुःख सुख गीत मिलन
जीवन क्या हसी ठहाका है
जीवन एक रेलम पेला है
जीवन पैसे का खेला है
जो जीते बिन माँ बाप के है
जीवन उनका तो झमेला है
जीवन बहती एक धर सही
जीवन गीता का सार सही
जीवन एक जटिल पहेली है
सुख दुःख जिसकी दो सहेली है
मत समझ की जीवन पार हुआ
जब मौत का तुझमे वार हुआ
मर कर भी पार न पाओगे फिर से तुम जीवन पाओगे
तू काम यहाँ कुछ ऐसा कर
तू नाम यहाँ कुछ ऐसा कर
जीतेजी पार लगे नैया
तुझको बस प्यार करे दुनिया
जीवन क्या हसी ठहाका है
जीवन एक रेलम पेला है
जीवन पैसे का खेला है
जो जीते बिन माँ बाप के है
जीवन उनका तो झमेला है
जीवन बहती एक धर सही
जीवन गीता का सार सही
जीवन एक जटिल पहेली है
सुख दुःख जिसकी दो सहेली है
मत समझ की जीवन पार हुआ
जब मौत का तुझमे वार हुआ
मर कर भी पार न पाओगे फिर से तुम जीवन पाओगे
तू काम यहाँ कुछ ऐसा कर
तू नाम यहाँ कुछ ऐसा कर
जीतेजी पार लगे नैया
तुझको बस प्यार करे दुनिया
No comments:
Post a Comment